(21/04/2015) 
अजमेर शरीफ के लिये सोनिया ने दी चादर
अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हर बड़े से बड़ा इंसान ज्यादातार जाता ही है। इसमें चाहे फिल्मी कलाकार हो या दुसरे देश के प्रधानमंत्री। वहीं इस बार कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी दरगाह के लिए चादर रवाना की।


 सर ज़मीने अजमेर में स्थित  दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब  नवाज़ मुईनुद्दीन  चिश्ती के  803 वें वार्षिकउर्स के अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस  कमेटी की अध्यक्ष सोनिया  गांधी की ओर से मजार मुबारक के लिए चादर रवाना हुई। यह चादर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक  विभाग के राष्ट्रीयअध्यक्ष खुर्शीद  अहमद सैयद और दिल्ली कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक  विभाग के अध्यक्ष अली मेहदी  सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में लेकर जाएंगे और अपने हाथों से मज़ारे मुबारक पर चढ़ाएंगे। चादर ए मुबारक रवाना करने वालों में कांग्रेस  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया  गांधी के अलावा उनके राजनीतिक सलाहकार  अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक  विभाग  के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद  अहमद सैयद, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, केंद्रीय हज समिति के पूर्व वाइस चेयर मैन और पूर्व विधायक हसन अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद , राजस्थान कांग्रेस  अध्यक्ष सचिन पायलट, सचिवअल्पसंख्यक  विभाग एम आई पटेल, दिल्ली अल्पसंख्यक  विभाग के चेयर मैन अली मेहंदी, दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व  चेयर मैन चौधरी मतीन अहमद, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार हारून यूसुफ, सचिव एआईसीसी शकील अहमद खान, मिर्जा इरशाद बेग, ज़ुबैर  खान शामिल थे। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम चाहते  हैं कि हज़रत ख्वाजा मुईनुद्दीन  चिश्ती का यह अम्नो अमान के साथ संम्पन्न हो  और हज़रत ख्वादिल्ली जा की दुआओं से देश में शांति तो  स्थापित हो ही साथ ही देश  में दिन दूनी रात चौगुनी विकास भी हो । उन्होंने कहा कि राजाओं के राजा हजरत ख्वाजा हैं जिनके  दरबार  में हर धर्म व पंथ  के लोग आते हैं और अपनी मुरादें पाते हैं।अल्पसंख्यक  विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद  सैयद ने कहा कि ख्वाजाग़रीब नवाज़ वह हस्ती हैं कि जिनको अख़लाक़ ( नैतिकता  )पर कमाल हासिल था। उन्होंने कहा कि बादशाहे नैतिकता ख्वाजा  गरीब नवाज़  ने अपने चरित्र से दुनिया  को   अपना बना लिया। आप ने भारत की  सभी ज़ातों  और विभिन्न धर्मों के लोगों को अपने चरित्र से ही आपस में जोड़ा और  भाईचारा का   संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नैतिकता का जो संदेश हज़रत ख्वाजा की चौखट से चलकर देश की जनता के दिलों तक पहुंचा है उसी ने भारत में  मिसाल कायम की  है। उन्होंने कहा कि इसी पाक  हस्ती की चौखट पर हम इस चादर को लेकर  जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय हज समिति के पूर्व वाइस चेयर मैन हसन अहमद ने कहा कि ख्वाजा  गरीब  नवाज की चौखट पर हर गरीब और  अमीर  आता है और अपनी मरादें पाता है।उन्होंने कहा कि बड़े बड़े राजा मिट गए उनका नाम लेवा भी कोई बाकी नहीं मगर ख्वाजा  की बादशाहेत आज भी कायम है और उनका दरबार आज भी उसी वैभव से लगता है । दिल्ली कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक  विभाग के अध्यक्ष अली मेहदी   ने कहा कि  ख्वाजा  गरीब  नवाज में लोगों का  िकेदा इस बात का सबूत है कि उनका चरित्र हर किसी को अपना बना लेता था। अली मेहदी ने कहा कि हम इस चादर को ख्वाजा साहब के मज़ार मुबारक पर ले जा रहे हैं और  उसे चढ़ाकर प्रार्थना करेंगे कि अल्लाह सर्वशक्तिमान इस  पाक हस्ती के सदके में देश में अम्न कायम रखे और साथ ही देश भाईचारा बना रहे।
Copyright @ 2019.