(22/04/2015) 
"आप" की रैली में किसान ने की खुदकुशी
नई दिल्ली। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को आम आदमी की मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ किसान रैली हुई, लेकिन इसी रैली में एक किसान ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली, यह किसान राजस्थान से इस रैली में आया था, रैली में करीब दोपहर 2 बजे के आस पास आप नेता कुमार विशवास मंच से भाषण दे रहे थे,

उसी मंच के सामने के पेड़ पर चढ़कर एक किसान ने अपने गमछे से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली, हैरत की बात यह है की वहां पर मौजूद पुलिस वालो में से किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की और न ही आम आदमी पार्टी के लोगो ने भाषण देने बंद किये, हालांकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता मंच से बार-बार पुलिस वालो से उसे नीचे उतारने की अपील कर रहे थे,लेकिन पुलिस वहां पर खड़े तमाशा देखती रही और उसे बचाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की, वहां मौजूद कुछ लोगो ने पेड़ पर चढ़कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, किसान को लोगो ने नीच उतारकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉकटरो ने उसे मृत घोषित कर दिया, सोचने वाली बात यह है की आखिर इस मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, वो दिल्ली पुलिस जो सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करती है, या आम आदमी पार्टी जिसने किसान की मौत के बाद भी अपनी रैली जारी रखी ? इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास मंच से दिल्ली पुलिस के ना सुनने पर उसे आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश बता रहे थे, कुमार विशवास का कहना था की यह सब योजनाबद्ध तरीके से हुआ है,
सोमदत्त शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.