(24/04/2015) 
सांसदों को तनावमुक्त' करने के लिए दिल्ली में 27 से योग शिविर
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की ओर से सांसदों के लिए ध्यान शिविर 27 अप्रैल से लगाया जाएगा। ताकि सांसद अपनी ऊर्जा का समुचित उपयोग अपने संसदीय क्षेत्र और समाज के लिए कर पाएं। योग शिविर में शामिल होने का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया गया है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शिपद येसो नायक ने बताया कि इस योग शिविर को आयोजित करने का मकसद को तनावमुक्त करना है ताकि वह अपना काम बेहतर तरीके से कर सकें। केंद्र सरकार की ओर से इस शिविर का आयोजन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग में किया जाएगा। इस आयोजन में मुंबई में पंजीकृत संस्था प्रभा भारती (सेवा संस्थान) की भी साझेदारी है।

नाइक ने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रित किया है। सांसदों और उनके परिजनों को योगाचार्य शिवकृपानंद स्वामी समर्पण ध्यानयोग सिखाएंगे। वह आठ दिन के योग शिविर का संचालन करेंगे। समर्पण ध्यानयोग बहुत ही सरल योग आसन है जिसमें नाही कोई शारीरिक मुद्रा और नाही श्वास लेने संबंधी कोई कसरत होती है।

Copyright @ 2019.