(25/04/2015) 
दिल्ली में हाई अर्ल्ट जारी - उपराज्यपाल
शनिवार को आए दिल्ली दो बार के भुकंप के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी हो चुका है। उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने निवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी,तीनों एमसीडी कमिश्नर समेत वरिष्ठ दिल्ली सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे।

उपराज्यपाल की मीटिंग का मकसद दिल्ली में भूकंप से क्या क्या नुकसान हुआ और आगे कैसे भूकंप से बचने के लिए तैयारी है उसके लिए मीटिंग हुई। डीडीएमए के द्वारा 1077 कंट्रोल रुम नंबर चालू करा दिया गया है। इस नंबर पर कोई भी अनहोनी हो तो 24 घंटें में कभी भी यह नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।
नेपाल में आए भूकंप से जो हानि हुई है उससे दिल्ली सरकार सख्ते में आ गई है। इसीलिए उपराज्यपाल कोई ऐसी चुक नहीं चाहते जिससे देश की राजधानी में कोई बुरा प्रभाव पड़े।

समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.