(26/04/2015) 
भूकंप में बाल-बाल बचे बाबा रामदेव
नई दिल्ली । योग शिविर के लिए नेपाल गए बाबा रामदेव भूकंप में बाल-बाल बचे। वह भूकंप के वक्त एक पंडाल में मौजूद थे और उनके वहां से निकलते ही पंडाल भरभरा कर गिर गया।

एक टीवी चैनल से बातचीत में रामदेव ने बताया, 'मेरे निकलने के 5 सेकंड्स बाद ही पंडाल गिर गया।' उन्होंने बताया कि वह पंडाल से निकलकर अपनी कार में बैठ ही रही थे कि कार तेजी से हिलने लगी। तभी सामने पंडाल गिर गया।

रामदेव ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार इस तरह की तबाही का मंजर देखा। उन्होंने कहा, 'मैंने जिंदगी में पहली बार बिल्डिंग गिरते देखी। मेरे सामने दो बिल्डिंग गिरीं। चारों ओर से जोर-जोर से आवाजें आने लगीं।'

रामदेव ने बताया कि काठमांडू में तबाही का मंजर पसरा हुआ है। उन्होंने बताया कि पहला और दूसरा झटका बेहद खतरनाक था। तीसरोझटके के समय मेरे सामने की एक बिल्डिंग जोर के धमाके के साथ गिरी। मुझे ऐसा लगा जैसे कोई ब्लास्ट हुआ है। रामदेव ने बताया कि भूकंप के बाद वह बगीचे में बैठे हुए थे, तो वहां पक्के रास्तों में दरारें थीं। उन्होंने बताया कि भक्तपुर में तो एक जगह भूंकप से पानी का चश्मा फूट पड़ा था।

Copyright @ 2019.