(26/04/2015) 
राजनाथ सिंह ने भूकम्प प्रभावित इलाकों में जारी राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के भूकम्प प्रभावित इलाकों में जारी राहत और बचाव कार्यों की आज यहां समीक्षा की। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल, सीमा प्रबंधन सचिव, स्नेह लता कुमार, एनडीएमए सचिव आर के जैन, सशस्त्र सीमा बल -एसएसबी के महानिदेशक बी डी शर्मा और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की और उन्हें नेपाल में कल के भूकम्प के कारण वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए बसों और एम्बुलेंसों के बेड़े की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने एसएसबी को भारत-नेपाल सीमा पार करके यहां आने वाले पर्यटकों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए सीमा के साथ शिविर लगाने का भी निर्देश दिया। अब तक, राष्ट्रीय आपदा राहत बल की दस टीम राहत कार्यों में जुट चुकी हैं तथा छह और टीम नेपाल के भूकम्प प्रभावित इलाकों में भेजी जाएंगी। 
राजनाथ सिंह ने आव्रजन ब्यूरो को निर्देश दिया है कि नेपाल में फंसे सभी पर्यटकों के भारत आने उन्हें 'निशुल्क वीजा' (ग्रैटिस वीजा) प्रदान किया जाए।
Copyright @ 2019.