(28/04/2015) 
समृति ईरानी से मिले हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा
नई दिल्ली:केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा है कि केन्द्र सरकार हरियाणा में उच्च शिक्षा, नैतिक शिक्षा, गीता व योग शिक्षा जैसी बड़ी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने सोमवार को  शास्त्री भवन में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान विज्ञान है प्रदेश में राम रहीम रसखान द्वारा दी गई नैतिक शिक्षा के मूल्यों पर हरियाणा सरकार काम करने जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र निर्माण तथा परंपराओं के सम्मान पर केन्द्रित मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार का लक्ष्य है। 
शर्मा ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ किया था। उसी संदर्भ में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए हरियाणा में काम करेंगे ताकि भविष्य में हरियाणा में लिंंगानुपात में कोई अंतर न रहे । उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान की सफलता के लिए राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित किए गए हैं। सभी जिलों में लिंगानुपात में सुधार के लिए उपायुक्तों के नेतृत्व में एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लड़कियों को शिक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई बेरोजगार न रहे इसके लिए नीति बनाई जा रही है ताकि सभी को रोजगार मिल सके। 
एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के संदर्भ में राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ खड़ी है तथा अब तक प्रदेश में 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसान का गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा तथा मई के प्रथम सप्ताह में ओला वृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को दे दिया जाएगा।
Copyright @ 2019.