(28/04/2015) 
नेपाल भूकम्प: 10000 तक पहुँच सकती है मिर्तको की संख्या-पीएम नेपाल
भूकंप से प्रभावित नेपाल में आज मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,350 से ऊपर चली गयी जबकि घायलों की संख्या 8,000 से अधिक है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने स्वीकार किया है कि राहत एवं बचाव अभियान प्रभावी साबित नहीं हुए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराल ने समाचार एजेंसी रायटर्स से आज दिन में कहा कि मृतकों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच सकती है.

वहीं नेपाल से 207 लोगों को लेकर विमान दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरा. यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि वहां एयरपार्ट के पास 1000 से 1200 लोग ठहरे हुए हैं जो भारत आने का इंतजार कर रहे हैं. वहां बस भाड़ा बहुत अधिक हैं जिस कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमबांग की अध्यक्षता में कल बुलाई गई सभी पार्टियों की बैठक में कोईराला ने कहा कि भूकंप के बाद का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण है।
'माई रिपब्लिका' ने कोईराला के हवाले से कहा है कि देशभर से सरकार को मदद के लिए अनुरोध किया जा रहा है। रसद और विशेषज्ञों की कमी के कारण कई स्थानों पर बचाव अभियान का विस्तार करना संभव नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार राहत वितरण और प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर और संवदेनशील है।
सरकार प्रभावित इलाकों में टेंट, पानी, दवाई, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों को भेजने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री ने लोगों से रक्तदान की भी अपील की।
भूकंप में घरों और भवनों के जमींदोज हो जाने के कारण और इसके बाद लगातार आने वाले तेज झटकों के कारण लोग प्लास्टिक से बने तंबुओं में रहने के लिए मजबूर हैं। ये तंबू उन्हें शहर में हुई बारिश एवं ठंड से ही बमुश्किल बचा पा रहे हैं।
Copyright @ 2019.