(30/04/2015) 
डिप्‍टी सीएम की बस में छेड़खानी पर बस से कूदी मां-बेटी, बेटी की मौत
पंजाब के मोगा में बुधवार को एक माँ बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर उन्हें बस से फेंक दिया गया, जिसमे नाबालिग बेटी की मौत हो गई और माँ गंभीर रूप से घायल हो गई, मोगा में जिस बस में इतनी भीषण घटना हुई है वो ऑर्बिट कंपनी की है. ये कंपनी पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की है.जो निजी बस सेवा के तौर पर चलती है।

घटना से गुस्साए लोगों ने बस को घेर लिया लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लोगों ने बस को बाघापुराना थाने में पहुंचा दिया है। घटना के करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह हत्या का मामला दर्ज करने के बाद दो लोगो की गिरफ्तारी की है।
महिला बेटे और बेटी के साथ बस में सफर कर रही थी. बाघा पुराना के रास्ते में बस में सवार लोगों द्वारा औरत छिंदर कौर के साथ छेड़ छाड़ की गई. महिला के विरोध करने पर बस में सवार कंडक्टर और ड्राइवर ने भी इस घटना में साथ दिया और छेड़ छाड़ की. 
महिला ने ड्राइवर को बस रोकने के लिए काफी गुहार लगाई मगर उन्होंने एक ना सुनी और बाद में महिला औऱ उसकी बेटी अश्मीत कौर को धक्का दे दिया. 14 वर्ष की अश्मीत कौर की मौत हो गई और महिला छिंदर गंभीर रूप से घायल हो गई.
फिलहाल महिला को मोगा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और मेडिकल जाँच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, गांव लंढेके की रहने वाली छिंदर कौर (38) अपनी बेटी और बेटे के साथ अपने मायके बठिंडा के गांव कोठा गुरु जा रही थीं. तीनों बुधवार देर शाम मोगा से अबोहर के लिए रवाना हुई ऑर्बिट बस में चढ़े. उस समय बस में चार से पांच लोग सवार थे. बस मोगा शहर से बाहर निकली तो उसमें सवार युवक छेड़छाड़ करने लगे. छिंदर कौर ने इस बारे में कंडक्टर से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि वह भी युवकों के साथ मिलकर उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा,
Copyright @ 2019.