(30/04/2015) 
राहुल गांधी ने शुरू की 15 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सक्रियता जारी है. अब वह किसान पदयात्रा के लिए गुरुवार सुबह अमरावती पहुंचे . अमरावती जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गुंजी गांव से उन्होंने 15 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की. इस दौरान वह किसानों और खुदकुशी कर चुके करीब 10 किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. राहुल विदर्भ के अमरावती जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से बर्बाद हुई फसल का जायजा लेंगे।

राहुल गांधी लगभग 175 किलोमीटर की यात्रा करेंगे जिसमें सुबह आठ बजे से 15 किलोमीटर की पदयात्रा भी शामिल है जो शुरू हो चुकी है। राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। पंजाब में किसानों से मुलाकात के बाद अब राहुल विदर्भ में किसानों के बीच हैं।
जमीन अधिग्रहण का मुद्दा हो,किसानों को मुआवजे का मुद्दा हो। फसल बर्बादी हो या किसानों का कर्ज। राहुल इन दिनों किसानों के चैंपियन के तौर पर खुद को पेश कर रहे हैं। विदर्भ में किसानों से मुलाकात और पदयात्रा में शामिल होने के लिए देर शाम नागपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अमरावती जाने के लिए राहुल बुधवार रात ही नागपुर पहुंच गए थे. यहां से वह अलसुबह अमरावती के गुंजी गांव के लिए रवाना हो गए. नागपुर एमएलए हॉस्टल से सुबह करीब 5:45 बजे राहुल गांधी अमरावती के लिए रवाना हुए थे.

Copyright @ 2019.