(30/04/2015) 
बाल आत्महत्या के समाधान को दर्शाती फिल्म ' थिंक अगेन'
आये दिन हम टीवी चैनलो, अखबारों में बच्चो द्वारा किये गए आत्महत्याओं के बारे में पढ़ते और सुनते है। कोई बच्चा गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर लेता है, तो कोई परीक्षा में फैल होने पर ,पर क्या उनके द्वारा उठाये जाने वाले यह कदम सही है। हम सब का जवाब ना ही होगा,पर इन सभी आत्महत्याओं को होने से कैसे हम कैसे रोक सकते है यह बहुत जल्द एक फिल्म के माध्यम से निर्माता -निर्देशक विक्रांत मोरे दर्शाने जा रहे है ,

मुंबई के अँधेरी स्तिथ केफेस्टा रेस्टोरेंट में फिल्म 'थिंक अगेन' का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फिल्म से जुड़े सभी स्टार कास्ट सहित सिंगर इरफान खान भी मौजूद थे। जिन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन गाना गाया है।'थिंक अगेन' फिल्म बच्चो द्वारा किये जाने वाले आत्महत्याओं के कारण और उसके समाधान को फिल्म के माध्यम से दर्शको तक पहुचाया जाएगा। इस फिल्म में लगभग सभी कलाकार नए है पर सभी कलाकारों का चयन उन्हें बेहतरीन अभिनय को देख कर चुना गया है जो अपने काम में बहुत ही अच्छे और गंभीर है।   विंग्स टू बॉलीवुड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में कलाकारों में आशीष स्वामी और दिव्या लता  मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म में  मुख्य कलाकार आशीष स्वामी, दिव्या लता  ,संजना ,जहान सैयद,हासिम अहमद ,मुस्ताक खान,गणेश यादव और गुलशन पाण्डेय  इत्यादि .निर्माता निर्देशक विक्रांत मोरे,लेखक अमित गुप्ता,एसोसिएट डायरेक्टर धनञ्जय सिंह,संगीत आर.के,रॉक (रंजीत),गीतकार-अलीम ताहिर,कैमरामैन-राजेश मिश्रा,पी,आर .ओ -संजय भूषण पटियाला है
Copyright @ 2019.