(02/05/2015) 
मॉडल स्तर के 45 नए स्कूल खोलना चाहती है दिल्ली सरकार -केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रमुखों से की बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मौलिक परवर्तन आवश्यक है, मुख्यमंत्री ने बताया की राजधानी दिल्ली के करीब 1200 स्कूलों को बुनियादी सुविधाओ के लिए रेखांकित किया है,
मुख्यमंत्री ने बताया की वर्तमान में एक ही कक्षा में करीब 100 छात्र होते है जबकि कक्षा के एक वर्ग में 40 से अधिक छात्र नहीं होने चाहिए, इसलिए वर्गों की संख्या बढ़ाने के लिए नयी स्कूल खोले जायंगे,
मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान के सरकारी स्कूलों में भी सरकार सुधार करना चाहती है ताकि माता पिता अपने बच्चो को सरकारी स्कूलों में भेजने में गर्व महसूस करे,
केजरीवाल ने कहा की दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉडल स्कूलों के स्तर के 45 नए स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा है, और सरकार मौजूदा स्कूलों की कमियों को भी दूर करने पर काम कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा की वह वर्तमान में स्कूलों में बच्चो के शैक्षिक प्रदर्शन को जानना चाहते है , वह जानना ककहते है की माता पिता अपने बच्चो के मौजूदा प्रदर्शन से खुश है या नहीं?
Copyright @ 2019.