(03/05/2015) 
सदी के सबसे बड़े मुकाबले में फ्लॉयड मेयवेदर बने विजेता
रविवार को अमेरिका के लाश वेगस में पेशेवर मुक्केबाजी के दो बेताज बादशाह फ्लॉयड मेवेदर (अमेरिका) और मैनी पैकियाओ (फिलिपींस) के बीच फाइट हुई। यह शताब्दी का सबसे बड़ा मुकाबला था, करीब 2 हजार करोड़ रुपये वाले इस महा मुकाबले में अमेरिका के फ्लॉयड मेयवेदर जूनियर (116 अंक) ने फिलिपींस के मैनी पैकियाओ (112 अंक) को 4 अंक से हराकर शताब्दी के चैम्पियन बन गए।

मुकाबला जीतने के लिए मेयवेदर को 1142 करोड़ रुपए मिलेंगे। शुरुआती दो राउंड्स में मेयवेदर आगे थे, लेकिन इसके बाद पैक्वे ने वापसी करते हुए अगले दो राउंड्स जीते। अंत में मेयवेदर ने फिर वापसी करते हुए यह मुकाबला अपने नाम करते हुए 1142 करोड़ रुपये जीत लिये।
इस मुकाबले की दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में हारने वाले मैनी पैक्वे को भी 761 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। मेवेदर दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉक्सर हैं। उनकी संपत्ति करीब 27 अरब रुपये है, जबकि उनसे हारने वाले पैक्वे भी करीब 22 अरब की संपत्ति के मालिक हैं।
दुनियाभर में रही मैच की चर्चा मैच के दौरान स्टेडियम में 16 हजार 800 लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया. इससे पहले ऐसा सुपर मुकाबला 2002 में हेवीवेट टाइटल के लिए माइक टायसन और लेनोक्स लुईस के बीच और 2011 में व्लादिमीर कल्चिको और डेविड हे के बीच देखा गया था. ट्विटर पर लॉस वेगास एयरपोर्ट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट प्लेन की बाढ़ साफ देखी जा सकती है.
Copyright @ 2019.