(04/05/2015) 
'आप' नेता कुमार विश्वास को महिला आयोग का समन
महिला से अवैध संबंधो को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है,

महिला आयोग ने कुमार विश्वास को नोटिस जारी कर मंगलवार को पेश होने को कहा है। बताया जा रहा है अमेठी की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने ये नोटिस जारी किया है। महिला का आरोप है कि कुमार विश्वास से अवैध संबंधों की अफवाह के चलते उसकी पारिवारिक जिंदगी तबाह होने के कगार पर है। महिला के मुताबिक पति ने उसे घर से निकाल दिया है और तलाक की भी धमकी दी है। महिला 2014 के लोकसभा चुनावों में कुमार विश्वास का प्रचार करने के लिए अमेठी भी गई थी। महिला चाहती है कि कुमार विश्वास इस पूरे मामले पर सफाई दें, ताकि उसकी पारिवारिक जिंदगी बच सके।
इस मामले में महिला ने दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में महिला ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं को नहीें रोक सकते हो तो केजरीवाल इस्तीफा दें दें।
वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर कुमार को विश्वास को मंगलवार को पेश होने वे इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।
 आयोग अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए महिला आयोग की एक टीम अमेठी भी जाएगी।
Copyright @ 2019.