(04/05/2015) 
कस्तूरी राम कॉलेज ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम काॅलेज आॅफ हायर एजूकेशन (गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा खामपुर गांव, नरेला में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय " सम्पूर्ण स्वच्छता जागरूकता अभियान" का आयोजन किया गया।

इस अभियान के चलते संस्थान के विद्यार्थियों ने रैली, नुक्कड नाटक, फिल्म शो और कठपुतली शो के जरिए ग्रामीणों को स्वच्छता की भरपूर जानकारी देकर जागरूक किया। 
अभियान की शुरूआत गांव की गलियों से गुजरती विद्यार्थियों की जागरूकता रैली से की गई। इस रैली को संस्थान की प्राध्यापिका डा0 सोनिया आनंद और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाई। इस रैली में विद्यार्थियों ने अपने हाथों में स्वच्छता से जुडे संवाद, स्लोगन इत्यादि लिए हुए थे और साथ साथ विद्यार्थियों ने जोर जोर से स्वच्छता से जुडे नारे भी लगाए। रैली से उत्साहित होकर गांव की महिलाएं और बच्चे भी इस रैली में शामिल हो गए। रैली ने पूरे गांव का एक दौरा लिया और रैली गांव के चैराहे पर जाकर समाप्त हुई ।
अभियान के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने गांव के चैराहे पर एक नुक्कड नाटक के जरिए एक ओर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और दूसरी ओर गांव की लडकियों को शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया। इस नुक्कड नाटक के जरिए संस्थान के विद्यार्थियों ने गदंगी को फैलाने का कारण लोगों को ही बताया और आज की युवा पीढ़ी का स्वच्छता के प्रति उनका नजरिया भी 
दर्शाया। नाटक का मुख्य उदद्ेश्य लोगों को स्वच्छता के बारे में और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना था।
इसके बाद गांव के सभी लोग और संस्थान के सभी विद्यार्थी व शिक्षक गांव के सामुदायिक केन्द्र में इकट्ठे हुए, जहां गांव के लोगों को स्वच्छता पर बनी फिल्म दिखाई गई। इसी के साथ कठपुतली शो के जरिए जहां एक ओर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर शो के चलते लोगों का मनोरंजन भी किया गया। ग्रामीणों ने कठपुतली शो और फिल्म का भरपूर लुत्फ उठाया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कार्यक्रम समन्वयक गोपाल ठाकुर ने स्वच्छता से जुडे अहम् मुद्दों पर ग्रामीणों को अवगत कराया और गंदगी ना फैलाने के लिए लोगो से आह्वहान किया। इसी के साथ शिक्षिका उपासना खुराना ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज गांव की बेटी को शिक्षा देना उसका अधिकार है और बदलते समाज के साथ आज लडकियों को शिक्षित करना जरूरी भी है। सरकार ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मिल जैसी योजनाएं भी जारी की है जिसके अंतर्गत सभी को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसलिए आज हमें सभी को शिक्षित होना जरूरी है ताकि हम अपने अधिकारों को ठीक से जान सके। शिक्षक सन्नी गुप्ता ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास गांव की स्वच्छता पर ही निर्भर करता है। इसलिए जरूरी है कि विकास के लिए गांव के हर नागरिक को साफ सफाई पर जोर देना होगा। इसी के साथ ग्रामीणों को शिक्षित भी होना होगा ताकि वे अपनी तरह दूसरे ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बता सकें।  
अभियान के अंतिम चरण में संस्थान प्राध्यापिका डा0 सोनिया आनंद ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कहा कि अगर समाज को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है तो इसकी शुरूआत हमें पहले अपने ही घर से करनी होगी। उन्होने अंत मंे सभी लोगों से स्वच्छता को बढ़ावा देने की भी शपथ दिलवाई। इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया और उत्साह दिखाया।
Copyright @ 2019.