(05/05/2015) 
प्रधानमंत्री 14 मई को जायेंगे तीन देशो की विदेश यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को तीन देशो की विदेश यात्रा पर रवाना होंगे, प्रधानमंत्री 14 मई से 19 मई के बीच तीन देशों चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।

प्रधान मंत्री 14 मई से 16 मई तक चीन की यात्रा करंगे इस दौरान इन दोनों देशो के बीच कई समझौते और घोषणायें हो सकती है , चीन की 14 से 16 मई के बीच अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जियान, बीजिंग और शंघाई जाएंगे। इस दौरान वे चीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे और कई सांस्‍कृतिक और व्‍यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
प्रधानमंत्री 17 मई को मंगोलिया का दौरा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई मंगोलिया की पहली यात्रा होगी। 
प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया की यात्रा पर 18 से 19 मई तक रहेंगे। जहां राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय के साथ वह द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह सियोल में व्यावसायिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है की प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 15 देशो की विदेश यात्रा कर चुके है, इन विदेश दौरों की वजह से विपक्ष लगातार मोदी पर निशाना साधता रहा है
Copyright @ 2019.