(06/05/2015) 
हिट एंड रन केस- सलमान खान पर फैसला आज
लगभग तेहर साल से सलमान खान पर चल रहे हिट एंड रन केस में मुंबई की सत्र अदालत आज अपना आखिरी फैसला सुनाएगी, लगभग तेहर साल से चल रहे इस केस में कई दिलचस्प मोड़ आये है,

गौरतलब है कि 2002 में 27-28 सितंबर की रात को बांद्रा इलाके में फुटपॉथ पर सलमान की लैंड क्रूजर चढ़ गई थी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे.अगर सलमान खान दोषी पाए गए तो मामले में सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है. सलमान खान ने पिछली सुनवाई पर कहा था की गाड़ी वह नहीं बल्कि उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, वहीं सरकारी वकील की दलीलों के मुताबिक हादसे की रात सलमान खुद कार चला रहे थे और वो नशे में भी थे. लेकिन सलमान के वकील का कहना है कार सलमान नहीं ड्राइवर चला रहा था.
वहीं सलमान के ड्राइवर अशोक ने भी कोर्ट में काबुल किया था की हादसे के वक्त गाड़ी वह (अशोक) ही चला रहा था,
सुबह 11.15 बजे फैसला 
सत्र न्यायाधीश डीडब्ल्यू देशपांडे बुधवार सुबह 11.15 बजे फैसला सुनाएंगे। फैसले के मद्देनजर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिर्फ वकील, मीडियाकर्मी व स्टॉफ को ही कोर्ट में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।
सलमान के घर ख़ामोशी
सलमान ने जहां बीती शाम परिवारवालों के साथ घर पर खामोशी से गुजारी, वहीं उनकी मां पूजा के लिए मंदिरों का रुख कर रही हैं। उनके घर माहौल उदासी भरा है। सलमान के पिता सलीम खान मुंबई मिरर से कहते हैं, 'अगर मैं कहूं कि मैं बेचैन नहीं हूं तो मैं झूठ कहूंगा। लेकिन मुझे हिम्मत के साथ इन हालात का सामना करना है। अगर मैं टूट जाता हूं तो मेरा पूरा परिवार...।'
सलमान खान के भाई सोहेल खान, अरबाज खान और बहन अर्पिता खान भी कोर्ट परिशर में पहुँच चुके है
Copyright @ 2019.