(06/05/2015) 
हिट एंड रन केस-सलमान खान को 5 साल की सजा
2002 से चले आ रहे हिट एंड रन केस में सलमान खान को मुंबई के सेशंस कोर्ट ने आज 5 साल की सजा सुना दी है, कोर्ट ने माना की 27 -28 सितम्बर की रात को सलमान खान ने शराब पी रखी थी और उनके पास लाइसेंस भी नहीं था,

जी हाँ आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे सलमान खान मुंबई के सेशंस कोर्ट में पहुंचे, उनके साथ उनकी बहन अर्पिता, उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी कोर्ट परिशर में मोजूद रहे, जब जज ने सलमान खान से पूछा की उस रात आपने शराब पी रखी थी और गाड़ी आप ही चला रहे थे, आपके पास लाइसेंस भी नहीं था इसलिए आपको गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया जाता है इस बारे में आपका क्या कहना है, इस पर सलमान खान की आँखों में आंसू आ गये, कोर्ट के ब्रेक के बाद 1 बजकर 10 मिनट पर सलमान खान की सजा का फैसला सुनाया जाना था , लेकिन कोर्ट रूम में बिजली न होने की वजह से सजा का फैसला सुनाने में देरी हो गई जज ने जैसे ही सजा का ऐलान किया तो सलमान की आँखों में फिर से आंसू आ गए,
सलमान ख़ान पर आरोप था कि 28 सितंबर 2002 की रात उन्होंने नशे में अपनी गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे.
सलमान ख़ान ने इन आरोपों के इनकार किया था. सलमान का कहना था कि हादसे के समय वे न गाड़ी चला रहे थे और न ही नशे में थे, सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह ने भी अदालत से कहा कि उस दिन वही गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ, सरकारी वकील का कहना है कि उन्होंने सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ 27 गवाह पेश किए,  उनका ये भी आरोप है कि सलमान हादसे के बाद मौक़े से भाग गए थे और न ही उन्होंने पुलिस को ही इस बारे में सूचित किया था, लेकिन सलमान का कहना था कि वे 15 मिनट तक घटनास्थल पर मौजूद थे,
कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान खान को सीधा जेल ले जाया जायेगा, 12 साल से चले आ रहे इस केस में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया, का फैसला आने के बाद सलमान खान का पूरा परिवार दुखी हो गया, उनकी माँ की तबीयत भी खराब हो गई,उनकी बहन अर्पिता की आँखों में भी आंसू थे, मुंबई के सेशंस कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान खान अब हाई कोर्ट में अपील करेंगे, 
Copyright @ 2019.