(07/05/2015) 
15 हजार कार्यकर्ता पश्चिम विधानसभा से पहुंचेंगे मोदी को सुनने
रायपुर। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर भाजपा संगठन पुरी तरह उनके स्वागत में सक्रिय हो गयी है। प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां चल रही है।

लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि माननीय मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ आने की स्वीकृति दी है। इससे यह साबित होता है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के अंतःकरण में छत्तीसगढ़ प्रदेश एक विशेष स्थान रखता है। उनके आगमन से छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को निश्चित रूप से काफी सौगातें मिलने की उम्मीद भी है। छत्तीसगढ़ की पावन धरा से मोदी न केवल प्रदेश वासियों के लिए बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए भी कुछ न कुछ जरूर करेंगे। मोदी जी का छत्तीसगढ़ आगमन प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। भारी व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के लिए जो समय निकाल रहें है इसके लिए सारा प्रदेश उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। हमें विश्वास है कि वे छत्तीसगढ़ वासियों की उम्मीदों को कई तरह की सौगातें देकर जाएगें। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन ने अब तक जितने भी नेताओं का स्वागत किया है इसकी चर्चा दिल्ली में भी होती रही है। अब जबकि भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक पद में रहते हुए छत्तीसगढ़ पधार रहें है ऐसे में उनका स्वागत सत्कार किस ढ़ंग से हम सबको मिलकर करना है जिसका संदेश पूरे देश में जाए। 
जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का 9 तारीख को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है और इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोदी जी का स्वागत करने के लिए पहुंचना है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हमेशा लोग जोर-शोर से नेताओं का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ते हैं, और उम्मीद है कि इस बार भी मोदी जी के स्वागत के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से लगभग 15 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से महेश बैस, बजंरग खण्डेलवाल, गोपी साहू, ओंकार बैस, शैलेन्द्री परगनिहा, विनोद अग्रवाल, संजुनारायण सिंह ठाकुर, आशीष अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, गोर्वधन खण्डेलवाल, चन्नी वर्मा, प्रभा दुबे, संध्या ठाकुर, राधा प्रीतम सिंह, पंचू भारती, नवीन शर्मा, विनोद तिवारी, प्रकाश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.