(07/05/2015) 
RJD के सांसद पप्पू यादव 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सदस्य पप्पू यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पप्पू यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद हैं। इनकी पत्नी रंजीता रंजन भी सुपौल से कांग्रेस सांसद हैं।

पप्पू यादव और पार्टी में पिछले लंबे वक्त से मतभेद खुलकर सामने आ रहे थे। यादव कई मसलों पर आरजेडी चीफ लालू यादव की खुली आलोचना कर रहे थे। सबसे पहले पप्पू यादव ने मांझी का समर्थन किया लेकिन आरजेडी ने मांझी खिलाफ नीतीश का समर्थन किया था।
पार्टी के इस कदम से नाराज पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा और उन्हें चापलूस पसंद बताया। 
दबंग सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के उस फैसले पर भी विरोध जताया था जिस दौरान बीजेपी से नीतीश कुमार अलग हुए थे, और लालू प्रसाद ने नीतीश को समर्थन देने का फैसला किया था। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने जनता परिवार विलय की बात सामने आने पर इसका खुलेआम विरोध जताया था और कहा कि इसमें पार्टी कार्यकत्र्ताओं की भावनाओं का ख्याल नही रखा गया। पप्पू यादव के लगातार राजद सुप्रीमों का विरोध करने से ही लग रहा था कि इन दोनों के संबंध ज्यादा देर तक नही टिक पाएंगे। 
Copyright @ 2019.