(08/05/2015) 
आज सलमान की जिंदगी का बड़ा फैसला, मिलेगी बेल या जेल ?
हिट एंड रन केस में दोषी पाए गए सलमान खान की ज़िंदगी का आज बड़ा फैसला होने वाला है, सलमान खान को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने बुधवार को हिट एंड रन केस में दोषी पाए जाने पर पांच साल की सजा सुनाई थी, सलमान के वकीलों ने तुरंत हाई कोर्ट में याचिका फाइल की जिसमे सलमान को हाई कोर्ट की तरफ से दो दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी,

लगभग तेरह साल से चले आ रहे इस केस में कई मोड़ आये, लेकिन बुधवार को जज ने अपना अंतिम फैसला सुनते हुए सलमान को दोषी करार दे दिया, और पांच साल की सजा सुना दी, लेकिन सलमान को तीन घंटे के अंदर हाई कोर्ट की तरफ से जमानत मिलने पर भी सवाल उठने लगे,
सीनियर ऐडवोकेट आभा सिंह ने कहा कि जिस न्यायपालिका ने सलमान खान को सजा दी उसी ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें बेल दे दी। न्यायपालिका की इस फुर्ती से निश्चित तौर पर कुछ लोगों के मन में सवाल खड़े हुए हैं।
आभा सिंह का कहना था कि ऐसा दूसरे मामलों में भी होना चाहिए। अदालतों में कई केस लंबित पड़े हुए हैं और लोग अपने केसों की सुनवाई न होने को लेकर चिंतित हैं। उम्मीद है कि न्यायालय की इस तेजी से उन लोगों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो दिन के बाद हाई कोर्ट के पास पूरा ऑर्डर आने के बाद सलमान की अंतरिम जमानत खारिज हो जाएगी। आभा सिंह ने कहा, 'देश का कानून सिर-माथे पर। 
हाई कोर्ट के जज अभय थिप्से द्वारा सलमान की पुरानी जमानत को बहाल करने के फैसले की मुख्य वजह यह थी कि अभिनेता को कोर्ट से पूरे फैसले की कॉपी नहीं मिल सकी थी। जज थिप्से ने कहा, 'हालांकि यह असंवैधानिक नहीं है, पर फैसला तैयार नहीं था, तो कोर्ट बाद में इसे सुना सकती थी। कल या फिर परसों।' सीनियर ऐडवोकेट हरीश साल्वे ने हाई कोर्ट में दलील दी कि बिना ऑर्डर के किसी को जेल नहीं भेजा जा सकता, इसलिए सलमान को फैसले की कॉपी मिलने तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। जिसके बाद सलमान को दो दिन की अंतरिम जमानत मिली थी,
Copyright @ 2019.