(10/05/2015) 
केजरी सरकार के खिलाफ खबर दिखाने पर मीडिया पर होगा मानहानि का केस
दिल्ली के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा की अगर मीडिया में (आप)"आम आदमी पार्टी" पार्टी के खिलाफ कोई गलत खबर दिखाई तो सम्बंधित चैनल पर मानहानि का केस दर्ज कराया जायेगा, गौरतलब है की बीते काफी समय से अरविन्द केजरीवाल मीडिया को निशाने पर लेते रहे है और आरोप लगते रहे है की मीडिया ने (आप)"आम आदमी पार्टी" की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है,

दिल्ली सरकार ने अपने सभी अधिकारियों से कहा कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिसमें मुख्यमंत्री या सरकार की छवि खराब होती है या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव(गृह) के पास इसकी शिकायत दर्ज कराएं, जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिकायत के लिए अधिकारी को चिट्ठी लिखनी होगी जिसमें खबर की पूरी जानकारी के साथ ही खबर देने वाले मीडिया हाउस और गलतियों का ब्यौरा देना होगा। इसके साथ ही उन आरोपों का भी जिक्र होगा और सरकार की साख खराब होने का आधार भी बताना होगा। प्रमुख सचिव (गृह) को अधिकारी की यह चिट्ठी मिलने के बाद वह मामले की पड़ताल करेंगे और निदेशक (अभियोजन) से कानूनी कार्रवाई पर राय लेकर मीडिया संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा ।
Copyright @ 2019.