(11/05/2015) 
दिल्ली में आज डीटीसी बसोॆ की हड़ताल
रविवार को नई दिल्ली में रोडरेज की घटना में एक डीटीसी बस ड्राइवर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सभी डीटीसी ड्राइवरों ने सोमवार को दिल्ली में बस हड़ताल की घोषणा की ।

आपको बता दे की मुंडका इलाके में रविवार सुबह की डीटीसी की एक बस की बाइक से टक्कर हो जाने पार बाइक सवार ने बस के चालक अशोक की पीट-पीटकर हत्या कर दी । बताया जाता है कि बस से बाइक को मामूली टक्कर लगी थी. टक्कर से बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला गिर गई. इससे बाइक सवार गुस्से में आ गया. उसने ड्राइवर अशोक की हेलमेट से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने बस के शीशे पर भी हमला किया. ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. डीटीसी बसो की हड़ताल की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीटीसी के ड्राइवरों ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवज़े की मांग की है। हड़ताली ड्राइवरों का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा नहीं होती, वे अपनी हड़ताल वापस नहीं लेंगे। हैरत की बात यह है की जब  बस चालक अशोक की बाइक सवार पिटाई कर रहा था तो इस दौरान ना तो कोई यात्री और ना ही कोई राहगीरी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया ।
Copyright @ 2019.