(11/05/2015) 
दाऊद को भारत लेकर रहेंगे- राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। मुंबई हमलो के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में बड़ा बयान दिया, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की दाऊद पाकिस्तान में ही है और सरकार उसे भारत लेकर ही रहेगी, दाऊद इब्राहिम को लेकर पिछले क्कुछ समय से काफी बहस चल रही है

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार के हवाल से मीडिया में खबर छपी थी कि दाऊद ने सरेंडर करने की इच्‍छा जताई थी। इसके लिए उसने कुमार से बातचीत की थी, लेकिन सीनियर अफसरों ने कुमार को इस मामले में आगे बढ़ने से रोक दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा, ''दाऊद इब्राहिम 1993 बम धमाके में वांटेड है, उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। भारत के पास उसके पाकिस्तान में मौजूद होने की विश्वसनीय सूचना है। समय-समय पर इसकी जानकारी पाकिस्तान को दी जाती रही है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के कारण पाकिस्तान उसका पता लगाने के लिए बाध्य है। फिर भी पाकिस्तान पता लगाने या कानूनी प्रक्रिया आरंभ करने में विफल रहा है। हम दबाव बनाए हुए हैं। पाकिस्तान पर भले ही और दबाव बनाना पड़े, हम दाऊद को लाकर रहेंगे।"
Copyright @ 2019.