(11/05/2015) 
दिसंबर में भारत-पाक के बीच किक्रेट का रोमांच
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर दिसंबर में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के लिए साल 2014 से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर में भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयान खान ने बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया से मुलाकात के बाद रविवार को कहा कि दोनों देश 8 साल में 5 सीरीज खेलेंगे। डालमिया ने कहा कि इसके लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है।

शहरयार खान ने कहा, 'दोनों देशों के बीच दिसंबर में होने वाली सीरीज में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे। यूएई सीरीज कराने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। आईसीसी भी इस फैसले का स्वागत करेगी। पाकिस्तान में सुरक्षा को बेहतर बताते हुए शहरयार ने कहा, 'पाकिस्तान में सुरक्षा के हालात पहले से बेहतर हैं। सीरीज को लेकर बात बढ़ाने की जरूरत है। इससे पहले रविवार को बीसीसीआई और पीसीबी के प्रमुखों के बीच बैठक हुई।

Copyright @ 2019.