(12/05/2015) 
भूकम्प ने आज फिर मचाई तबाही
मंगलवार को एक बार फिर से पूरे उत्तर भारत में भूकम्प के झटके महसूस किये गए, भूकम्प लगभग ७.४ की तीव्रता से आया, 25 अप्रैल को आए भूकंप की त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहा नेपाल एक बार फिर इन झटको से दहल उठा ।

नेपाल गृह मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 43 लोग की मौत हो चुकी है। वहीं, घायलों की संख्या 1000 हो गई है। स्थानीय समयानुसार पहला झटका 7.3 तीव्रता का दोपहर 12.35 मिनट पर महसूस किया गया।वहीं भारत में इस त्रासदी 30 लोगों के मरने की खबर है। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा पर था। ये झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तक झटके महसूस किए गए। नेपाल में सात बार भूकम्प के झटके महसूस किये गए। भूकंप के चलते एक बार फिर लोगों में दहशत देखी जा रही है। काफी देर तक झटके थमते न देख कई जगहों पर लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
Copyright @ 2019.