(13/05/2015) 
एम्स और बैंक में हुई आगलगी
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी के माहौल पैदा हो गया जब ओपीडी के एक कमरे में अचानक आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस समेत दमकल की कई गाड़िया पहुंची।

हालांकि आग मामूली बताई जा रही थी जिस पर दमकल कर्मियों ने कुछ घंटों के भीतर ही काबू पा लिया। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है। आग कमरे में लगे एसी में शॉट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस के मुताबिक एम्स अस्पताल के मेडिसन ओपीडी के रुम नंबर-34 में मंगलवार की सुबह करीब 9:35 एसी में आग लगने की सूचना मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची। मामूली रूप से आग होने के चलते दमकल कर्मियों ने करीब 9:50 पर काबू पाया । पुलिस का कहना है कि कमरे में लगे एसी में शॉट सर्किट के चलते आग लगी थी। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिल पाई है। दूसरा मामला कनॉट प्लेस का है दिल्ली के कनॉट प्लेस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग कनॉट प्लेस के ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्रांच में लगी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस आग में कई लोगों के फंसे होने की खबर मिलीं थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक एके शर्मा का कहना था, 'आग सुबह 11.45 मिनट पर लगी। इसमें एक महिला घायल हुई है। 
Copyright @ 2019.