(14/05/2015) 
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केजरीवाल के मीडिया सर्कुलर पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को दिल्ली सरकार की और से जारी मीडिया पर अंकुश लगाने के सर्कुलर पर रोक लगा दी है, अरविन्द केजरीवाल ने 6 मई को एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमे केजरीवाल सरकार, मुख्यमंत्री और मंत्रियो की छवि को ख़राब करने वाली खबरों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे, इसके आलावा छवि ख़राब करने वाले संबंधित मीडिया संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी निर्देश दिया था।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से इस आशय का सर्कुलर जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार हुआ है कि जो पार्टी सत्ता में है, वह मीडिया के बारे में इस तरह का सर्वेक्षण करा रही है। उन्होंने इस सर्कुलर को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए कई वीर जवानों ने अपने जान की कुर्बानी दी है। उन्होंने गृह मंत्री से भी अनुरोध किया था कि वह दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि यह सर्कुलर वापस लिया जाए।

Copyright @ 2019.