(15/05/2015) 
मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केजरीवाल: नकवी
लखनऊ । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने 6 मई को एक सर्कुलर जारी कर मीडिया पर पाबंदी लगाने की बात कही थी इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसीलिए वह मानहानि के मामलों को लेकर मीडिया पर प्रतिबंध लगाने जैसी बचकानी बातें कर रहे हैं।

नकवी वाराणसी में अरविंद केजरीवाल के मीडिया पर पाबंदी लगाने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला भी वाराणसी के दौरे पर हैं। दोनों मंत्री वाराणसी में उस्ताद योजना का शुभारंभ करने पहुंचे हुए हैं। अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बेहद कन्फ्यूज व्यक्ति हैं। अपना काम छोड़कर वह अन्य मामलों में काफी सक्रिय रहते हैं।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी लंबे समय तक गायब रहने वाले राहुल गांधी को उस समय किसानों की याद आई है, जब केंद्र सरकार किसानों को राहत दे रही है। राहुल को अभी थोड़े दिन जमीन पर घूमने दीजिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद से दोनों देश के बीच संबंध अच्छे हो जाएंगे। वाराणसी में उस्ताद योजना के शुभारंभ में शामिल होने आई केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 450 मीटिंग और भाषणों में जो कहा है, उसे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 लाख लड़कियों को स्कॉलरशिप राशि के रूप में एक करोड़ रूपये की धनराशि दे रहे हैं। काशी मुकद्दस धरती है, इसलिए उस्ताद योजना के लिए इस जमीन को चुना गया है।

Copyright @ 2019.