(20/05/2015) 
एल जी ने रद्द किये सी एम के आर्डर
दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल और उप राजयपाल नजीब जंग के बीच छिड़ी जंग फिलहाल खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है, उपराज्यपाल नजीब जंग ने सीएम केजरीवाल के ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिये हैं। वही राजनाथ सिंह ने इस पर बयान देते हुए कहा की दोनों आपसी सहमति से मामले को सुलझा ले,

यही नहीं ये मामला अब प्रधानमंत्री तक जा पहुंचा है राष्ट्रपति से शिकायत करने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा। इसमें केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह एलजी के जरिये दिल्ली में सरकार चलाना चाहता है। हमें सरकार स्वंतत्र रूप से चलाने दें। आपको बता दें कि इसी विवाद पर उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने भी दिल्‍ली सरकार को खत लिखकर बहुत तीखी भाषा में कहा था, 'सभी ट्रांसफर और तैनातियां करने का अधिकार मेरे पास है। इसलिए दिल्‍ली  सरकार द्वारा पिछले चार दिन में किए गए सभी तबादले और तैनातियां रद्द समझे जाएं।' 
इससे पहले इस तनातनी को लेकर दिल्ली सरकार ने आज अफसरों की बैठक बुलाई, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलीन भी बैठक में मौजूद थे।
गौरतलब है कि कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति पर जंग और केजरीवाल के बीच खींचतान शुरु हुई थी। उसके बाद केजरीवाल और जंग अलग-अलग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले थे।
Copyright @ 2019.