(21/05/2015) 
एंड टीवी पर जल्द नजर आएगा द वाॅयस
रियलटी फाॅर्मेट शो 'द वाॅयस' का प्रसारण जल्द ही एंड टीवी पर होने जा रहा है। 'द वाॅयस' सिंगिंग रियलटी शो का विशुद्ध स्वरूप है, जिसमें प्रतिभागियों का चुनाव 'ब्लाइंड आॅडिशंस' के जरिये किया जायेगा। उन्हें शख्सियत के बजाय सिर्फ उनकी आवाज के आधार पर ही चुना जायेगा। देश के महान संगीतकार और गायक शान, सुनिधि चैहान, मीका सिंह और हिमेश रेशमिया इस तलाश को अंजाम देंगे। सभी कोचेज़ अपनी टीम बनायेंगे और फिनाले तक पहुंचाने के लिए इन प्रतिभाओं को परामर्श प्रदान करेंगे। तो -ज्ट पर इस अनूठे, मंत्रमुग्ध करने वाले एन्टरटेनमेंट फाॅर्मेट द वाॅयस 6 जून से प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 9.00 बजे दर्शकों के बीच होगा।

इस शो का निर्माण एंडेमाॅल ने किया है और यह तलपा मीडिया हाउस से संबंधित है। आॅडिशंस से लेकर फिनाले तक, इस शो में मनोरंजन का स्तर सबसे उच्च रहेगा, क्योंकि इसमें अनोखे राउंड होंगे, जिन्हें 3 चरणों ब्लाइंड्स, बैटल्स और लाइव में विभक्त किया गया है। अद्भुत शुरूआत में, ब्लाइंड आॅडिशंस में सेलीब्रिटी कोचेज प्रतिभागियों को देखे बगैर उनकी आवाज सुनकर अपनी टीम बनायेंगे। कोचेज़ के पास एक बजर होगा, जिसकी मदद से वे अपनी पसंद की आवाज को बजर बजाकर और मुड़कर अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। यदि एक से ज्यादा कोच बजर दबाते हैं, तो प्रतिभागी को उसके पसंद का कोच चुनने का अवसर दिया जायेगा। बैटल्स राउंड में, कोचेज़ अपनी टीम के दो सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे और दोनों से एक ही गाना सुनकर एक का चुनाव करेंगे। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में यानी लाइव में, फाइनल उम्मीदवारों को मेंटाॅर्स और पेशेवरों की टीम द्वारा परामर्श दिया जायेगा। प्रत्येक टीम के शीर्ष प्रतिभागी एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे और टेलीविजन के दर्शक अपनी पसंदीदा आवाज के लिए वोट करेंगे।

राजेश अय्यर, बिजनेस हेड, -ज्ट ने कहा, "हम द वाॅयस के भारतीय संस्करण को पेश  करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। इस फाॅर्मेट ने वैश्विक स्तर पर काफी प्रशंसा बटोरी है। यह शो रियलटी स्पेस में अत्यधिक प्रभावशाली वीकेंड प्राॅपर्टी को पेश करने की दिशा में हमारा पहला कदम है। इससे हमारे चैनल की पेशकश और सुदृढ़ होगी। वीकेंड ड्राइवर के रूप में स्थापित, यह शो दर्शकों को साथ बैठकर देखने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें शुरू से अंत तक मनोरंजक भावनात्मक यात्रा पर ले जायेगा। इस फाॅर्मेट को दुनिया भर में काफी लोकप्रियता मिली है, हमें भरोसा है कि भारतीय दर्शक भी इसे खूब पसंद करेंगे क्योंकि हमारे यहां संगीतप्रेमियों की संख्या काफी अधिक है।"
 
दीपक धार, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एंडेमाॅल इंडिया ने बताया, "भारतीय टेलीविजन के दर्शकों के लिए प्रीतिकर एवं खोजपरक प्रोग्रामिंग लाने की दिशा में एंडेमाॅल द्वारा शुरू की गई यह एक और पहल है। द वाॅयस, ऐसा शो है जोकि गायन के क्षेत्र में देश की शीर्ष  प्रतिभा को ढूंढने पर केन्द्रित है, इन्हें इनकी गायन प्रतिभा और उनकी आवाज की गुणवत्ता के आधार पर चुना जायेगा। देश के सर्वोत्तम अज्ञात कलाकारों और संगीत की दुनिया में चार बड़े नामों को जजेस के रूप में लेने के साथ, यह शो निश्चित रूप से भारत की सर्वश्रेष्ठ आवाजों को ढूंढने के प्रयास में देश को भी शामिल करेगा।"

इस शो को लेकर चारों जजेज़ का रोमांच चरम पर है और उनसे शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। शान का कहना है, "द वाॅयस वैश्विक स्तर पर बेहद लोकप्रिय फाॅर्मेट है। किसी भी गायक संगीतकार के लिए यह बेहद चर्चित शो है। यदि आप टेलीविजन और किसी संगीत शो में आने की चाहत रखते हैं तो द वाॅयस इंडिया से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मुझे इसके प्रत्येक राउंड ने आकर्षित किया। यह राउंड बहुत अलग एवं खोजपरक हैं। मुझे भरोसा है कि दर्शक शो को पसंद करेंगे।"

मीका सिंह ने कहा, "जब मुझसे द वाॅयस इन इंडिया के पहले संस्करण में कोच बनने के लिए संपर्क किया गया, तभी से मैं बहुत उत्साहित था। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी प्राॅपर्टी है और मुझे खुशी है कि इसका हिस्से बनने का अवसर मिला। मैं ऐसी आवाज को ढूंढने के लिए बेताब हूं, जिसकी क्वालिटी बेहतरीन हो..यानी उसमें कुछ नया और वर्सेटाइल हो जो पलट कर देखने के लिए सभी को मजबूर कर दे। 

हिमेश रेशमिया ने आगे बताया, "इस शो का फाॅर्मेट अद्भुत है; भारत में इस तरह के फाॅर्मेट के साथ कभी भी प्रयोग नहीं किया गया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और शो का हिस्सा बनकर अत्यधिक रोमांचित हूं। द वाॅयस इंडिया में तीन चरणों में प्रतियोगिता होगी जिसमें ब्लाइंड आॅडिशंस, बैटल्स और लाइव राउंड शामिल हैं। इसमें जजेज़ की कोई अवधारणा नहीं है। लेकिन एक कोच के रूप में, मैं अपनी टीम के सदस्यों को मानसिक और सुरीले ढंग से प्रशिक्षित करूंगा, जिससे उन्हें सफलता की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस शो में मुख्य रूप से प्रतिभागियों पर फोकस किया गया है।"

इस शो में एकमात्र महिला कोच सुनिधि चैहान ने बताया, 'द वाॅयस इंडिया' को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। मैंने खासतौर से अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण को देखा और मैं प्रतिभाओं की क्वालिटी देखकर दंग रह गई। सच्चाई यह है कि उन्हें विशुद्ध रूप से ब्लाइंड आॅडिशंस के माध्यम से उनकी आवाज के आधार पर चुना गया और कोचेज़ को गायकों को लेकर कोई भनक नहीं थी। इसलिए, जब यह फाॅर्मेट भारत आया, और निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। 'द वाॅयस इंडिया' म्यूजिक रियलटी शो की दुनिया को पुन: परिभाषित करने के लिए तैयार है और मुझे खुशी है कि मैं भी इसका एक हिस्सा हूं।"

अपनी अपारंपरिक अप्रोच और अद्भुत सेट-अप के साथ, द वाॅयस इंडिया आधुनिक युग के भारतीयों में अपनी खास जगह बनायेगा...यह भारतीय एक्सक्लूसिव एवं कभी ने देखे गये अनुभव के साथ हमेशा रोमांचित होने के लिए तत्पर रहते हैं। इस शो में, कोचेज़ अपना पूरा दमखम लगा देंगे और प्रतियोगिता के स्तर को नये स्तर पर ले जायेंगे। कोचेज़ द्वारा प्रतिभागियों को परामर्श देने एवं उनमें निखार लाने के बाद, अंतिम पावर दर्शकों के पास होगी, जो देश के सबसे बेहतरीन गायक/गायिका और द वाॅयस इंडिया के खिताब के विजेता की खोज के लिए अपनी पसंदीदा आवाज का चयन करेंगे। 
Copyright @ 2019.