(22/05/2015) 
आतंक को खत्म करने के लिए आतंकी बनने में कोई बुराई नहीं- मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आतंकियों को खत्म करने के लिए एक बड़ा ही बेतुका बयान दिया है, मनोहर पर्रिकर का कहना है की आतंकितयो को खत्म करने के लिए आतंकी बनने में कोई बुराई नहीं है,पर्रिकर ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कई ऐसे लोग हैं जो पैसे के बहकावे में आकर आतंकी बन जाते हैं। अगर ऐसे लोग हैं, तो फिर हम उनका इस्तेमाल क्यों नहीं करें। उन्हें आतंकियों के खिलाफ आतंकी में क्या बुराई है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मारने के लिए खुफिया जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं। उन्होंने एक मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा कि "कांटा से कांटा निकालना" होता है। हमारे सैनिक ही क्यों जाकर लड़ें। आतंकियों के खिलाफ हमारी रणनीति की प्राथमिकता उन्हें पहले पहचानने और फिर बेअसर करने की है। 
रक्षा मंत्री एक समाचार चैनल के आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिसमें वे लोगों द्वारा किए प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीमा घुसपैठ के मामले में सेना को साफ निर्देश दिए गए हैं। जो सीमा में घुसपैठ करता है उसका तुरन्त खात्मा किया जाए।
Copyright @ 2019.