(25/05/2015) 
साल एक शुरूआत अनेक का उद्धाटन किया अरुण जेटली ने
केन्‍द्रीय वित्‍त, कारपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्‍वाधान में डीएवीपी द्वारा आयोजित मल्‍टी मीडिया प्रदर्शनी साल एक शुरूआत अनेक का उद्घाटन किया।

 इस अवसर पर बोलते हुए जेटली ने कहा कि मल्‍टी मीडिया प्रदर्शनी सरकार द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों की उपलब्धियों और नीतियों को दिखाने का एक प्रयास है। मल्टी मीडिया मोड का उद्देश्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को जागरुक करना है। महत्‍वपूर्ण पहल के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस कथित पहल का प्रचार राज्‍यों की राजधानी और ग्रामीण क्षेत्रों में करेगा। इस अभ्‍यास को विभिन्‍न मीडिया इकाइयों के माध्‍यम से सूचना एवं प्रसार को ध्‍यान में रखने हुए किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर, सूचना एवं प्रसारण सचिव विमल जुल्‍का, डीएवीपी के महानिदेशक तथा मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

अरुण जेटली ने कहा कि वर्तमान पहल के तहत इस प्रकार की प्रदर्शनियां एक से अधिक शहरों के साथ बेंगलुरू (बेंगलुरू में स्‍थानीय निकाय चुनाव में आचार संहिता के कारण इसे दूसरे चरण में लागू किया जाएगा) को छोड़ सभी राज्‍यों की राजधानियों में आयोजित की जाएंगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्‍यों की राजधानियों में कल होगा तथा इसका समापन पहली जून को होगा। दूसरे चरण के तहत तीस स्‍थानों पर विभिन्‍न तारीखों में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार का अभियान 7 जून को शुरू होकर 20 जून को खत्‍म होगा। कुल मिलाकर 60 मल्‍डीमीडिया प्रदर्शनी आयोजित करने की उम्‍मीद है। महत्‍वपूर्ण ग्रामीण कार्यक्रम के रूप में ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के तहत डीएवीपी एक माह तक 643 जिलों में 345 मोबाइल प्रदर्शनियां आयोजित करेगा। इस अवसर पर अरुण जेटली ने प्रदर्शनी स्‍थल से कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के साथ मल्‍टीमीडिया मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई।

अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री द्वारा कल शुरू किए जाने वाले किसान चैनल के मुख्‍य बिन्‍दुओं पर भी प्रकाश डाला। मल्‍डीमीडिया प्रदर्शनी को डीएवीपी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिन राज्‍यों में प्रदर्शन आयोजित की जा रही है उनमें पिछले एक साल के दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों के मुख्‍य बिन्‍दु और उपलब्धियां इस प्रकार हैं:-

..........................अन्‍नदाता सुखी भव:  किसान कल्‍याण

............................सर्वेभवन्‍तु सुखिन:  मुख्‍यधारा वंचित

...........................श्रमेव जयते: - श्रमिक की गरिमा को सुनिश्चित करना

...........................नारी शक्ति देश की तरक्‍की: - हमारी बेटियां हमारा गौरव

...........................जन धन से जन सुरक्षा: - वित्‍तीय समावेशन और सुरक्षा

 ...........................भरोसा: - सरकार पर आम जन का भरोसा

.............................सुशासन: - पारदर्शी और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार

............................सक्षम भारत: - शिक्षा और कौशल

............................सर्वे भवन्‍तु निरामया: - सभी को स्‍वास्‍थ्‍य की गारंटी

............................स्‍वच्‍छ भारत: - स्‍वच्‍छता से बढ़कर कोई भक्ति नही

............................धरती की धरोहर: - पृथ्‍वी ग्रह की बेहतरी के लिए

...........................वसुधैव कुटुम्‍बकम: - समान स्‍तर पर मित्रता

 ...........................अष्‍टलक्ष्‍मी: - पूर्वोत्‍तर का विकास

............................शहरी बदलाव: - नगर-शहर, विकास की लहर

.............................तमसो मा ज्‍योर्तिमय: - सभी के लिए अधिकार

 .............................परिवहन से परिवर्तन: - परिवर्तन के लिए परिवहन

 ..............................स्‍वराज्‍य से सुराज्‍य: - सुशासन देना

 ..............................गतिमान अर्थव्‍यवस्‍था: - तेज गति, आर्थिक प्रगति

 ...............................हर हाथ को काम: - सभी के लिए रोजगार

Copyright @ 2019.