(28/05/2015) 
देश के पीएम विदेश हनीमून मनाने नहीं, विकास का पहिया घुमाने जाते है-साध्वी निरंजन
फतेहपुर पहुंची केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मीडिया से रूबरू हो रहीं थी और मोदी सरकार की एक वर्ष की जहां उपलब्धियां गिनाई वहीं उन्होने कहा कि हमें भी विदेशों से सम्बंध अच्छे बनाने है उन्होने कहा कि 'हमारे प्रधानमंत्री विदेश हनीमून मनाने नहीं जाते है वो विदेश में विकास का पहिया घुमाने जाते है।

उन्होने कहा कि अभी तक केवल सरकारी कर्मचारी ही जब रिटायर्ड होता था तो उसे पेंशन मिलती थी लेकिन अब अटल पेंशन योजना हर गरीब को मिलेगी। उन्होने कहा कि किसी बेटे या बेटी के माता पिता की आकस्मिक मृत्यु  हो जाने  उस बच्चे को आठ लाख रूपये मिल जायेगे इस तरह की योजना मोदी जी ने शुरूआत की हैं। साध्वी जी पूरे समय विकास का खाका खींचती नजर आई लेकिन हनीमून की बात कहकर वो खुद थोड़ी देर के लिए रूक गई 
Copyright @ 2019.