(28/05/2015) 
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया । 10वीं के नतीजे दोपहर करीब 2 बजे जारी किए गए। इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते से रिजल्ट को लेकर जारी कन्फ़्यूज़न भी आखिरकार खत्म हो गया। बता दें कि सीबीएसई ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा किए जाने के बारे सूचना दी थी।

स्टूडेंट्स इस इस दिन भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । इसे देखते हुए आखिरकार बोर्ड को रिजल्ट की तय तारीख जारी करनी पड़ी।
हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। प्राप्त सूचना के मुताबिक तिरुअनंतपुरम जोन के परीक्षार्थी सबसे ज्यादा पास हुए हैं। हालांकि इस साल सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में एक फीसद कम है। इस साल 97.32 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 98.87 परीक्षार्थी पास हुए थे।
तिरुअनंतपुरम के बाद चेन्नई का स्थान आया है। यहां पास परीक्षार्थियों का प्रतिशत 99.03 है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां का पासिंग प्रतिशत 96.29 रहा है। यहां पास छात्रों का प्रतिशत 95.42 है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 97.23 है।
परीक्षाथी रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट WWW.cbse.nic.in और WWW.cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप www.jagranjaosh.com (जागरणजोश.कॉम) पर नतीजे देख सकते हैं।
इस बीच रिजल्ट घोषित होने के एक घंटे बाद भी सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट क्रैश होगई है। ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट खुल नहीं रही है।
इस साल 10वीं की परीक्षा में पूरे देश से 13,73,853 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया, जिसमें 8,17,941 लड़के और 5,55,912 लड़कियां हैं। वहीं बिहार-झारखंड में हुए परीक्षा में 143051 विद्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड बेस्ड परीक्षा में 90799 तो स्कूल बेस्ड में 52252 परीक्षार्थी थे। 
Copyright @ 2019.