(28/05/2015) 
शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर आयोजित बहुउद्देशीय हैल्थ चैकअप कैम्प का तीसरा दिन
रेल मंत्रालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्रों में आने वाले पाँचों मंडलों के सभी स्टेशनों पर दिनांक 26.05.2015 से 09.06.2015 तक आयोजित किए जा रह 15 दिवसीय कार्यक्रम "रेलयात्री /उपभोक्ता पखवाड़ा (यात्री एवं ग्राहहक फेसीलेशन फार्टनाइट) के तीसरे दिन को मनाया है । इस अवसर पर कई कस्टोमन सेन्ट्रल कार्यक्रमों एवं सेरोमोनियल एवेन्टस का आयोजन दैनिक आधार पर किया जा रहा है ।

      अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक स्टाफ द्वारा स्टेशन की सेनीटेशन एवं सफाई निरीक्षण, खानपान निरीक्षणें सहित आज कई आम कार्यक्रम आयोजित किए । इसके अलावा मैडीकल कैम्प, व्यापक टिकट जाँच अभियान आदि भी आयोजित किए । सभी मंडलों पर रेल कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए किए कमिटमेंट हेतु श्रमदान किया है । फोक्यून्ड विभाग-बार सहभागिता के जरिए समयपालन अभियान भी किए है । संरक्षा से संबंधित जागरूकता कैम्पेन को भिन्न-भिन्न जगहों पर नुक्कड नाटक आयोजित करके दिखाया गया ।

       दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे ने विभिन्न गतिविधियों के साथ पखवाड़ा मनाया जाना जारी रखा है । दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने यात्रियों के साथ बातचीत की-रेल पर चर्चा गाड़ियों में व्यापक टिकट जाँच अभियान, रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे स्टेशन परिसरों में सफाई अभियान, ऑन-बोर्ड एवं स्टेटिक खानपान निरीक्षण जैसे कार्यक्रम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए । समय पालन टैकल करने के लिए अधिकारियों द्वारा फुट-प्लेट निरीक्षण किए गए । शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर बहुउद्देशीय हैल्थ चैक अप कैम्प लगाया गया ।

      अम्बाला मंडल, उत्तर रेलवे ने विभिन्न कार्यक्रमों, जागरूकता अभियान एवं केम्पेन कार्यक्रमों के जरिए पखवाड़ा मना रहा है । बराड़ा यार्ड पर नुक्कड नाटक किया गया । रैकों की संरक्षा/सफाई की जाँच के संबंध में रेलवे क्रॉसिंग पर पम्पलेट का वितरण किया गया । मंडल ने हैल्थ कैम्प, आयुर्वेद कैम्प, रेलवे कलोनियों में निरीक्षण, टिकट जाँच कार्यक्रम आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित किए ।

      मुरादाबाद मंडल पर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, जनता से बातचीत, सफाई अभियान, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रमदान, बरेली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार, लेवल क्रॉसिंग पर सांस्कृति संगठन द्वारा नुक्कड नाटक जैसे कार्यक्रमों को आयोजन किया गया । बरेली रेलवे स्टेशन पर हैल्थ कैम्प, सफाई अभियान, रेलवे कालोनियों में मरम्मत जैसे विभिन्न कार्यक्रम किए गए ।

      फिरोजपुर मंडल पर ऊधमपुर एवं लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों जैसे सफाई कैम्पेन समयपालन एवं खान पान सेवाएं अभियान, आयोजि किए गए । फिरोजपुर स्टेशन पर ग्राहक केअर एवं सेन्सीटेजेशन प्रशिक्षण सेमीनार, लेवल क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकना, विशेष संरक्षा जागरूकता  कैम्पेन, बेस गाड़ियों पर सफाई से संबंधित स्टीकरों को लगाना एवं ऑन बोर्ड निरीक्षण जैसे र्काक्रम आयोजित किए गए । रेलवे स्टेशनों व कालोनियों में पीने के पानी की मॉनीटरिंग की गई ।

      लखनऊ मंडल पर, बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत एवं अल्पाहार ग्रह का उदघाटन किया गया । लखनऊ एवं वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर हैल्थ कैम्प चलाए गए। लखनऊ-फैजाबाद सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग पर नुक्कड़ नाटक । संरक्षा जागरूकता अभियान एवं कैम्पने, व्यापक समयपालन अभियान एवं फुट प्लेटिंग तथा टिकट जाँच अभियान सफाई अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए लखनऊ में आयुर्वेद एवं योग कैम्प भी आयोजित किए गए ।

Copyright @ 2019.