(28/05/2015) 
मानसून की तैयारियों को लेकर केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं- महापौर
उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखकर अवगत कराया कि दिल्ली सरकार मानसून की तैयारियों को लेकर गंभीर नहीं है।

उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज दिल्ली में आगामी मानसून के चलते होने वाली समस्याओं और उनके लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी जिसमें दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले DJB, DUSIB, Delhi Traffic Police बाढ़ नियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग  के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों का उपस्थित न होना इस बात का द्योतक है कि केजरीवाल सरकार मानसून की तैयारियों के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
महापौर ने कहा कि किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के न आने के कारण आज की बैठक को स्थगित करना पड़ा और अब यह बैठक मंगलवार दिनांक 2 जून को रखा गया है। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा आगामी मानसून की तैयारियों को लेकर ऐसे गैरजिम्मेदाराना रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा होना चाहिए, सीधे जनता से जुड़े मामलों पर भी इस तरह की लापरवाही दिखाना दिल्ली सरकार की जनविरोधी कार्यशैली को दर्शाता है।
Copyright @ 2019.