(29/05/2015) 
अजय माकन ने नंद नगरी में किया विद्यालय भवन का शिलांयास
पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिल्ली प्रदेश, कांग्रेस समिति के अध्यक्ष, अजय माकन ने आज डी-2 ब्लाॅक, नंद नगरी, शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र में 4.61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले नए विद्यालय भवन का शिलांयास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसद सदस्य, जय प्रकाश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के महापौर, हर्षदीप मल्होत्रा तथा विपक्ष की नेता,वरयाम कौर उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद, रिंकू ने की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक,नरेंद्र नाथ, विपिन चैधरी, वीर सिंह ढिगम, निगम पार्षद, अनिल गौतम, रेखा रानी व एल्डरमैन, संतोष सरीन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अजय माकन ने कहा, शिक्षा व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ज्ञान हमारी शक्ति है, जितना व्यक्ति को ज्ञान होगा, उतना ही आत्मविश्वास होगा। निगम इस विश्वास की नींव का कार्य प्राथमिक शिक्षा से प्रारम्भ करता है।
महापौर हर्षदीप मल्होत्रा ने कहा, शिक्षा का दिन-प्रतिदिन महत्व बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा, शिक्षा ग्रहण करने वाले के व्यक्तित्व को संवारती है। निगम का लक्ष्य अपने विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तरह विकसित करना है, जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने पर स्वयं को गौरवांवित महसूस करें। जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, केवल पार्षद ही अपने परिश्रम से क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विकास करके क्षेत्रों में परिवर्तन ला सकते हैं।
विपक्ष की नेता, वरयाम कौर ने कहा, निगम विद्यालय बच्चों को मूल शिक्षा प्रदान करते हैं तथा समाज के लिए सभ्य नागरिक के रूप में तैयार करते है।
क्षेत्रीय निगम पार्षद, रिंकू ने बताया, विद्यालय भवन 4.61 करोड़ रुपए की लागत से 12 महीनों में बनकर तैयार होगा। इस दो मंजि़ला विद्यालय में 14 कक्षाएं, 2 कार्यालय कक्ष, 2 स्टाफ़ कक्ष, 2 भंडार कक्ष, 2 विज्ञान कक्ष, 2 पुस्तकालय कक्ष तथा 2 कम्प्यूटर कक्ष होंगेे। उन्होंने यह भी कहा, यह विद्यालय इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा चूंकि यहां अधिकतर समाज के लिए कमज़ोर वर्ग के लोग रहते हैं।
Copyright @ 2019.