(29/05/2015) 
प्रोपर्टी के लिए बाप को बेटे ने उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। प्रोपर्टी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने जहां पहले अपने पिता को गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया वही फिर लाश कार में डाल कर कापसेहडा इलाके में एक फार्म हाउस में लेकर जाकर जला दिया, हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर मामले को सुलझाते हुए, आरोपी बेटे को गिरफ्तार अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

-- हत्या के बाद की गई शव जलाने की कोशिश 
-- आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-- मकान बेचकर बिजनैस करना चाहता था आरोपी
-- कापसेहडा इलाके में फार्महाउस के पास कार से जली हुई हालत में मिला शव
 मृतक की पहचान 65 वर्षीय सुभाष बवेजा के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरूवार की देर रात की है जब तीस हजारी कोर्ट के वकील का शव  कापसेहडा इलाके में स्थित फार्महाउस के पास कार की पिछली सीट पर जली हुई हालत में बरामद किया गया था, हालांकि पुलिस को मामले की शुरूआती जांच में हत्या का शक हो गया,इसके बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामले का खुलासा हो गया,साउथ वेस्ट जिला के डीसीपी आर ए संजीव ने बताया कि मृतक सुभाष बवेजा तीस हजारी कोर्ट में वकील थे, वह अपने परिवार के साथ कीर्ति नगर इलाके में रहते थे उनका बडा बेटा सचिन व छोटा बेटा अभिनव है बताया जा रहा है कि उनका छोटा बेटा अभिनव अपने पिता से नाराज रहता था, दरअसल उसका शुरू से ही पढाई में मन नही लगाता था जिसके चलते उसके पिता उसकी पिटाई करते थे। अभिनव कीर्ती नगर इलाके में अपने मकान बेच कर उस पैसे एक बिजनेस शुरू करना चाहता था जिसके चलते वह अपने पिता सुभाष बवेजा पर आए दिन दबाव भी बन रहा था, जब आरोपी के पिता मकान बेचने को राजी नही हुए तो उसने पहले उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर कार में लाश डाल कर कापसेहडा इलाके में ले जाकर उनके शव को जलाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने हत्या के मामला सुलझाते हुए अभिनव को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright @ 2019.