(30/05/2015) 
AIPMT को लेकर डीएमए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने आल इंडिया प्री मेडिकल (AIPMT) की परीक्षाओ में नक़ल होने और पेपर लीक होने की वजह से दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की है,

गौरतलब है की आल इंडिया प्री मेडिकल की परीक्षाओ में नकल और पेपर लीक होने की वजह से प्रतिभाशाली युवाओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ अपना रुख किया है, डीएमए ने यह कदम उन छात्रो के लिए उठाया है जो साल भर पूरी मेहनत और लगन से परीक्षाओ की तैयारी करते है और अंत में कुछ छात्र प्री- सेटिंग की वजह से मुन्ना भाइयों की तरह पास हो जाते है, वाही जब इस मामले को लेकर डीएमए के प्रेजिडेंट डॉ. अजय लेखी से बात की गई तो उन्होंने बताया की आल इंडिया प्री मेडिकल की परीक्षाओ में कुछ छात्रों ने अंडरगार्मेंट्स में ब्लूटूथ, स्मार्टवॉचेस और वाई-फाई का इस्तेमाल करके पर्चे लीक किये गए, और इस मामले को लेकर सरकार ने भी अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दी है और पुलिस ने भी अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं की है इसलिए हमने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है और एक निगरानी समिति का गठन करने की भी मांग की है । इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 3 जून तय की है
Copyright @ 2019.