(30/05/2015) 
हरियाणा में चार स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में चार स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी जिनमें गुडग़ांव, अंबाला, फरीदाबाद तथा पानीपत शामिल है। स्मार्ट सिटी में पेयजल, सीवरेज, बिजली आपूर्ति, सडक़ आदि की बेहतरीन व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री आज गुडग़ांव जिला के सोहना कस्बा में पलवल रोड पर महाराजा अग्रसेन भवन का शिलान्यास करने के बाद वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले महाराजा अग्रसेन भवन का निर्माण महाराजा अग्रसेन सभा द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महाराजा अग्रसेन के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई उद्योग नीति तैयार की जा रही है जिसकी घोषणा अगले 15 दिनो में की जाएगी। उन्होने कहा कि 'हर हाथ को काम हमारा नारा है और इसके लिए उद्योग लगाने जरूरी हैं क्योंकि जोत भूमि कम होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान बहुत कम नियमित नौकरियां दी गई जिसके कारण हजारो युवा बेरोजगार घुम रहे है और सरकारी विभागो में पद खाली पड़े है। इससे बड़ी विफलता की बात सरकार के लिए और कोई नहीं हो सकती। मनोहर लाल  ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अगले छ: महीनो में अध्यापकों, पुलिस के सिपाहियों आदि की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके अलावा,  स्व:रोजगार के लिए भी योजनाए बनाई जाएगी। उन्होने बताया कि प्रदेश में 13 हजार पुलिस के सिपाहियों के पद खाली है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छोटी होती खेती की जोत भूमि के दृष्टिगत किसानो को परम्परागत फसलों की बजाय सब्जियां, फलो, फूलो, औषधीय पौधो आदि की खेती करनी चाहिए। खेती के साथ मुर्गी पालन, डेयरी आदि का व्यवसाय भी किया जा सकता है।
   मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिला में एक विश्वविद्यालय खोलने का नीतिगत फैसला लिया है। गुडग़ांव जिला में भी एक विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसकी जगह का फैसला जिला के विधायकगण मिलकर कर ले।
  अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद आदर्श गांव की तर्ज पर हरियाणा में विधायक आदर्श गांव योजना लागू की जाएगी। इस लिहाज से 15 सांसद तथा 90 विधायक एक-एक गांव का चयन करके उनमें विकास करवाऐंंंगे। लेकिन प्रदेश में गांवो की संख्या 6500 है और सभी गावों का विकास करवाने में इस हिसाब से ज्यादा समय लगेगा। इसलिए राज्य सरकार ने धनाड्य एवं सम्पन्न लोगों से भी गांव के विकास में सहयोग मांगा है और प्रत्येक गांव में वहां रहने वाले 11 सदस्यों की समिति बनेगी जो यह तय करेगी कि पहले कौन सा काम होना है और कौन सा बाद में। इस हिसाब से प्रदेश के 70 हजार लोगों का समूह 'गर्वित योजना के तहत अपने-अपने गांव का विकास करवाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा प्रदेश को एक करने का संकल्प लिया है। पहले यह प्रदेश जातीय और क्षेत्रवाद के आधार पर स्वार्थ पूर्ति के लिए विभाजित किया जा रहा था। लेकिन अब प्रदेश की ढाई करोड़ जनता एक है। मुकाबला भी करेंगे तो आपस में बल्कि पड़ोसी राज्यों के साथ। उन्होने कहा कि सभी हरियाणावासी मिलकर प्रदेश को गुजरात से भी आगे ले जाऐंगे। उन्होने केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि झज्जर, महेंद्रगढ़ तथा फतेहाबाद जैसे कम लिंग अनुपात वाले जिलो में सरकार ने सख्त कदम उठाए है जिससे उन जिलों में अब अनुपात में सुधार देखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता के प्रति पाप नहीं झेला जाएगा, चाहे कोई राजी रहे या नाराज। 
उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन की तर्ज पर प्रदेश में हरियाणा स्वच्छता मिशन का गठन करके स्कूलों में बच्चों को क, ख, ग पढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता सिखाई जाएगी। स्वच्छता को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था में परिवर्तन किया है और हरियाणा में 164 सेवाए इंटरनेट के माध्यम से लोगों के घर के नजदीक उपलब्ध करवाई जाएगी। इनमें से 22 सेवाएं शुरू भी कर दी गई है जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि शामिल है। 
मुख्यमंत्री ने लंबित ट्यूबवैल कनैक्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2012 तक के सभी कनैक्शन अगले तीन महीने में जारी कर दिए जाएगे, बाकि  के लिए 'तत्काल स्कीम� बनाई है जिसके तहत कोई भी आवेदक 1 लाख रुपए की राशि जमा करवाकर तुरंत अपने ट्यूबवैल पर कनैक्शन ले सकता है। उन्होने यह भी बताया कि सोहना क्षेत्र में बिजली सुधारीकरण के अंतर्गत लगभग 56 किलोमीटर लंबी बिजली की तारो को बदला जा चुका है और शत-प्रतिशत संपे्रषण लाईनों को बदलने में तीन साल का समय और लगेगा। 
   मनोहर लाल ने लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह की सोहना में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पर कहा कि सरकार की हर जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है, चाहे वह सरकारी हो या प्राईवेट। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव जिला में एक प्राईवेट मेडिकल कॉलेज चल रहा है जिसके प्रबंधको से विद्यार्थियों को कम फीस पर दाखिला देने के बारे में बात की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोहना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए 7 करोड़ रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र के गांवों के 11 करोड़ रुपए की राशि दिलवाने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि एचआरडीएफ से देने का ऐलान किया। सोहना विधानसभा क्षेत्र के गांव घंघौला में सीएचसी के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण के बारे में मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को सीएसआर के तहत इस भवन का निर्माण करवाने के आदेश दिए है जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 
विधायक तेजपाल तंवर तथा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा सोहना क्षेत्र में खनन का कार्य पुन: शुरू करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का फैसला आने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। तंवर तथा राव नरबीर सिंह ने कहा था कि पलवल, फरीदाबाद,गुडग़ांव तथा मेवात के काफी बड़ी संख्या में लोग खनन कार्य में लगे हुए थे, जिसके बंद होने से ये लोग बेरोजगार हो गए है। 
इससे पूर्व हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र उनका पैतृक क्षेत्र रहा है जहां से उनके दादा, पिता, चाचा व स्वयं भी विधायक चुने गए हैं इसलिए वे इस क्षेत्र की जरूरतों को जानते है। उन्होंने गुडग़ांव जिला में विश्वविद्यालय की मांग पुन: उठाई और कहा कि इस बारे में गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल भी पहले मांग रख चुके हैं। 
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में एक गरीब परिवार का व्यक्ति कांग्रेस को सुहा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में हाईवे निर्माण की दर 2 किलोमीटर प्रतिदिन थी, आज वह 14 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी इसे 30 किलोमीटर प्रतिदिन की दर पर ले जाना चाहते हैं।
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने अपने हल्के की मांगे जोरदार तरीके से मुख्यमंत्री के सामने रखी और कहा कि मुख्यमंत्री केवल नाम से ही मनोहर नहीं हैं, बल्कि स्वभाव व कर्म से भी हैं।  इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व मंत्री जगदीश मुखी, गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री कुलभूषण भारद्वाज, महामंत्री संजय चौहान, विजय अग्रवाल ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक मंगला, गुडग़ांव नगर निगम के उपमहापौर परमिंदर कटारिया, भाजपा नेता जी एल शर्मा, अरीदमन सिंह बिल्लु, सेवानिवृत्त आईएएस एसपी गुप्ता, अग्रवाल सभा के प्रधान विजय अग्रवाल , प्रौजेक्ट चेयरमैन अशोक बंसल, उपाध्यक्ष उमेश बिंदल, सभा के महासचिव सुभाष सिंगला, लाला सुभाष बंसल सहित सभी पदाधिकारी तथा अग्रवाल समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.