(30/05/2015) 
गर्मी से बेहाल बंदर कूदे पानी के तालाब में
फतेहपुर में गर्मी में सूरज देवता का पारा जहां सातवें आसमान पर है वहीं इस भीषण गर्मी में आम इंसान का जीना दुश्वार है। तो इन हालातों में पशु पक्षियों और जानवरों का क्या हाल होगा ये आप आसानी से समझ सकते है।

आज हम आपकों दिखाते है कि वो जानवर जो पानी से दूर भागता है इस तपिश भरी गर्मी में तालाब को स्वीमिंग पुल बनाकर रखा है और घंटों ये बंदर फतेहपुर के संवतमउ स्थित एक तालाब में इस तपिश भरी गर्मी को दूर भगाने के लिए घंटों अटखेलियां करते दिखाई दिए। आपने अब से पहले कही बंदरों को एक साथ नहाते नहीं देखा होगा। आप चाहे अयोध्यानगरी पहुंच जाये या फिर चित्रकूट धाम चाहे फिर बनारस पहुंचकर बंदरों का हुजूम तो देख लेगें लेकिन शायद पहली बार आप  बंदरों को एक साथ नहाते देख रहें है।
Copyright @ 2019.