(31/05/2015) 
फर्जी पुलिस कर्मी बनकर किया व्यक्ति का अपहरण, मांगी फिरौती
-- हरियाणा निवासी का अपहरण कर मांगे थे 2.5 लाख रुपए -- पीड़ित दिल्ली अपनी पथरी का इलाज करवाने आया था

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से हरियाणा के भिवानी के एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने खुद को पुलिस के रूप में पेश किया और फिरौती के रूप में ढाई लाख रुपये की मांग की। जिला पुलिस की विजिलेंस टीम ने दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी सिक्युरिटी एजेंसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और एक आरोपी पीड़ित के गांव के पास का है। इस बारे में मधु विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि गांव कुंगड, तहसील बवानी खेड़ा, जिला भिवानी निवासी संतू अपनी पत्नी केसो के साथ किडनी में पथरी का इलाज कराने दिल्ली आया था। 26 मई को दोनों आनंद विहार बस अड्डे पर खड़े थे। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में आए शख्स ने संतू को पकड़ लिया और उसे साथ लेकर चला गया। कुछ देर बाद केसो को संतू के मोबाइल से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद की पहचान वसंत विहार थाने के पुलिसकर्मी अनिल कुमार के रूप में दी। उसने केसो से कहा कि वह ढाई लाख रुपये धौला कुआं पहुंचा दे, नहीं तो उसके पति को झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। केसो ने 28 मई को मामले की शिकायत पुलिस उपायुक्त कार्यालय के विजिलेंस विभाग में दी। इसके बाद विजिलेंस के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर खटाना और सब इंस्पेक्टर सुरेश और अन्य की टीम गठित की गई। तय समय पर शिकायतकर्ता और उसके उसके एक परिचित के साथ टीम धौला कुआं बस टर्मिनल पहुंची। यहां टीम इंतजार ही कर रही थी कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को फोन कर एक सेंट्रो कार के पास आने के लिए कहा। विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर संतू को मुक्त कराकर बिट्टू राम निवासी खेड़ा, भिवानी और देवेंद निवासी जलालपुर, ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली। इसके बाद मामला मधु विहार थाने को सौंप दिया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। उन्हें जानकारी थी कि संतू के पास ढेर सारा पैसा है और वे फिरौती के रूप में अच्छी खासी रकम दे सकते हैं। जल्दी पैसा कमाने की चाह में उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
Copyright @ 2019.