(31/05/2015) 
प्रधानमंत्री मोदी ने 8वीं बार की 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आज आठवी बार रेडिओ पर मन की बात की, प्रधानमंत्री ने आज किये विषयो पर मन की बात की, नरेंद्र मोदी ने रेडिओ पर मन की बात बोलते हुए कहा की गर्मी बहुत है इसलिए पशु पक्षियों के लिए ठंडा पानी भर कर रखे और अपने बच्चो से भी कहे इससे उन्हें अच्छे संस्कार मिलेंगे,

मोदी ने मन की बात में सीबीएसई के रिजल्ट पर भी चर्चा की मोदी ने छात्रों को बधाई दी और कहा की ये आपकी साल भर की मेहनत का फल है और मोदीन ने विफल हुए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें हताश होने की जरुरत नहीं है बल्कि यह उनके लिए सीखने का मौका है, मोदी ने कहा कि जो उत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए मेरा इतना ही सुझाव है कि आप उस मोड़ पर हैं जहाँ से आप अपने करियर का रास्ता चुन रहे हैं. अब जगत बहुत बड़ा हो चुका है .विषयों और अवसरों की सीमायें नहीं हैं .आप ज़रा साहस के साथ आपकी रूचि के हिसाब से रास्ता चुनिए. देश को उत्तम शिक्षकों की ज़रूरत है तो उत्तम सैनिकों, उत्तम वैज्ञानिकों की भी ज़रूरत है .उत्तम कलाकार-संगीतकारों की भी आवश्यकता है . इतने सारे क्षेत्र हैं, इतनी विविधताओं से भरा हुआ विश्व है,
मोदी ने कहा कि पिछले मन कि बात से इस मन कि बात तक चर्चा के कई विषय बन चुके है, हमारी सरकार का एक साल पूरा हो गया, पूरे देश ने उसका बारीकी से विश्लेषण किया, आलोचना की, बहुत सारे लोगों ने हमें डिस्टिंक्शन मार्क्स भी दे दिए. वैसे लोकतंत्र में ये मंथन बहुत आवश्यक होता है, पक्ष-विपक्ष आवश्यक होता है क्या कमियां रहीं, उसको भी जानना बहुत ज़रूरी होता है. हमने गत मास प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, तीन योजनाओं को लॉन्च किया. मैं गर्व के साथ कहता हूँ कि सिर्फ़ 20 दिन में 8 करोड़, 52 लाख से अधिक लोग इन योजनाओं में शरीक हो गये,
मोदी ने किसान चैनल के बारे में बताते हुए कहा कि आज हमारे देश में टीवी चैनलों कि भरमार है लेकिन मैं इस चैनल से भविष्य को बहुत भली भांति देख पाता हूँ.मेरी दृष्टि में किसान चैनल एक खेत खलियान वाली ओपन यूनिवर्सिटी है .ऐसी चैनल है, जिसका विद्यार्थी भी किसान है, और जिसका शिक्षक भी किसान है. मेरे मछुवारे भाई-बहनों को भी मैं कहना चाहूँगा, मछली पकड़ने के काम में जुड़े हुए लोग, उनके लिए भी इस किसान चैनल में बहुत कुछ है.
मोदी ने आगे योग के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि योग ने विश्व में भारत के एक नई पहचान बनाई है 21 जून को विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा, योग ने केवल शरीर, मन और बुद्धि को जोड़ने का काम करते है बल्कि विश्व को जोड़ने का भी काम करता है
अंत में नरेंद्र मोदी ने जवानो कि 'वन रैंक' 'वन पेंशन' पर बोलते हुए कहा की 'वन रैंक' 'वन पेंशन' इसी सरकार के कार्यकाल में लागू होकर रहेगी, मोदी ने कहा की राजनीती करने वाले लोग 40 साल तक खेल खेलते रहे, लेकिन मैंने जवानो के बीच में उनसे वादा किया है इसलिए हम यह लागू कराकर रहेंगे,

गौरतलब है की पीएम मोदी इससे पहले कई विषयो पर रेडिओ पर मन की बात कर चुके है और अलग अलग विषयो पर चर्चा कर्त३ए रहे है,
Copyright @ 2019.