(31/05/2015) 
एक जून से फिर पड़ेगी महंगाई की मार
नई दिल्ली। एक जून से आपकी जेब पर एक फिर से महंगाई की मार पड़नी शुरू हो जाएगी, जी हा एक जून से सर्विस टैक्स में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है रेलवे की फर्स्ट क्लास और एसी क्लास का किराया 0.5 फीसदी बढ़ जाएगा। इसके अलावा मालभाड़े की दरें भी बढ़ जाएंगी। यह बढ़ोत्तरी 1 जून से लागू होने जा रही सर्विस टैक्स की नई दरों के चलते की जा रही है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल एसी क्लास, फर्स्ट क्लास के किरायों और मालभाड़े पर 3.708 फीसदी सर्विस टैक्स वसूला जाता है। जून से यह बढ़कर 4.2 फीसदी हो जाएगा। इसके चलते किरायों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर एसी का किराया 1,000 रूपए है तो आपको 10 रूपए ज्यादा देने होंगे। 1 जून से होने वाली टिकटों की खरीद पर सर्विस टैक्स की नई दरें लागू होंगी। यात्री किरायों में बढ़ोतरी जहां सिर्फ एसी और फर्स्ट क्लास पर लागू होगी, वहीं रेलवे द्वारा होने वाले सभी सामानों की ढुलाई पर भी अतिरिक्त सर्विस टैक्स वसूल किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि यह बढ़ोतरी मामूली है और ऐसा आम बजट के प्रस्तावों के तहत किया जा रहा है।
इसके अलावा कुछ अहम सेवाओं पर ऊंचा सर्विस टैक्स लगेगा उनमें रेलवे, एयरलाइंस, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन, क्रेडिट कार्ड, प्रोग्राम मैनेजमेंट और टूर ऑपरेटर्स सेवाएं शामिल हैं।
Copyright @ 2019.