(01/06/2015) 
नक्सलवाद पर अनर्गल प्रलाप के बजाय कांग्रेस राज्यहित में सोचें।
रायपुर। प्रदेश की ज्वलंत समस्या नक्सलवाद, जो भाजपा सरकार को कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण मिली, उसे जड़ से नष्ट करने के लिए डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार पूरी निष्ठा एवं शक्ति के साथ कार्यरत है। भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा नक्सल प्रभावित सुकमा का प्रवास इसी मुहिम की एक कड़ी है।

राजनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ वहां की जमींनी हकीकत का जायजा लिया तथा अभी तक डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का उन्मूलन बस्तर के विकास तथा नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई द्वारा संभव है और इस दिशा में डॉ. रमन सिंह की सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाये गये अनेकों कार्यक्रमों और योजनाओं के कारण स्थानीय लोगों का विश्वास लोकतंत्र के प्रति और बढ़ रहा है तथा वे चाहते हैं कि वे भी देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। नक्सली इस प्रक्रिया में बाधक बन रहे हैं जिनका मुकाबला वहां तैनात सैन्य बल कर रहा है। राजनाथ सिंह ने वहां सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुलाकात की, उनके साथ समय बिताया, भोजन किया तथा उनकी बहादुरी तथा निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। 
भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस द्वारा केवल समाचार की सुर्खियों में रहने के लिए ऊल-जलुल बयान बाजी करना एक तरह से सुरक्षा बलों के मनोबल को तोडऩे वाला तथा नक्सलियों को बल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की हरकतों से बाज आये। 
Copyright @ 2019.