(02/06/2015) 
चीन की यांगजी नदी में डूबा जहाज. 400 लोग लापता
बीजिंग। दक्षिणी चीन के यांगजी नदी में एक पर्यटक जहाज के डूबने से लगभग 400 लोगो के लापता होने की खबर है, खबर है की ये जहाज 458 लोगो को लेकर यांगजी नदी से जा रहा था, घटना सोमवार रात की है जब जहाज चक्रवात तूफान की चपेट में आने की वजह से डूब गया।

चीन की एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जहाज में 458 लोग सवार थे, जहाज इतनी तेजी से डूबा की डूबने से पहले खतरे की चेतावनी भी जारी नहीं की जा सकी, जानकारी के अनुसार जहाज पर सवार कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे पहुंचे और मछुआरों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग घटनास्थल पर रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने स्टेट काउंसिल की एक टीम को राहत और बचाव कार्य की निगरानी का आदेश दिया।
Copyright @ 2019.