(02/06/2015) 
जंग से जंग में पुलिस अफसर उधार
एंटी करप्शन ब्यूरो में पुलिस अफसरों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में विवाद बढ़ता नजर आ रहा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए बिहार पुलिस से छह अफसर उधार लिए हैं। दिल्ली सरकार ने एक डीएसपी और पांच इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर बुलाए हैं। बिहार पुलिस के डीजीपी के मुताबिक इसमें कुछ नया नहीं है। पहले भी जरूरत के हिसाब से अफसर डेप्यूटेशन पर जाते रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात में भी इस विषय पर चर्चा हुई थी । ये ऐसे वक्त में हो रहा है जब एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारों को लेकर केजरीवाल सरकार की केंद्र से खींचतान चल रही है।
इन नियुक्तियों को लेकर केजरीवाल और जंग के बीच टकराव और बढ़ सकता है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के मुताबिक केजरीवाल और नीतीश की मुलाकात के बाद इस तरह के फैसले से लगता है कि ये मिलकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक बिहार से अफसर दिल्ली बुलाने के फैसले से केजरीवाल सरकार एक और राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर रही है। अब देखना ये होगा की इस जंग में कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
Copyright @ 2019.