(02/06/2015) 
मानसून में न हो दिल्ली की जनता को परेशानी- महापौर
उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता ने आज मानसून की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम, दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उपमहापौर उत्तरी दिल्ली नगर निगम, डाॅ नीलम गोयल, अध्यक्ष स्थायी समिति, मोहन प्रसाद भारद्वाज, अतिरिक्त आयुक्त (अभियंात्रिकी), डाॅ दिलराज कौर, व अतिरिक्त आयुक्त (पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं ) दीपक हस्तीर उत्तरी दिल्ली नगर निगम उपस्थित थे।

बैठक के दौरान महापौर रविन्द्र गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों से दिल्ली को मानसून में जलभराव की समस्या से मुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी निकाय आपस में तालमेल बनाकर संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें ताकि आने वाले मानसून में दिल्ली के नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
गुप्ता ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने अन्य विभागों से जहां उत्तरी दिल्ली के नालों के पानी का निकास होता है को सही रूप से साफ करने के निर्देश दिए। ताकि पानी सहीं रूप् में बह कर निकल सके।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले नालों की सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त करें ताकि बारिश में जल निकासी की कोई समस्या उत्पन्न न हो। यदि दूसरे विभाग से संबधित स्थान  है तो उसे अवगत कराए ताकि समय रहते इसका समाधान हो सके। उन्होंने यातायात पुलिस को जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हत करने के निर्देश दिए।
Copyright @ 2019.