(02/06/2015) 
15 जून से बीएसएनएल पर नहीं लगेगी रोमिंग
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है,दरअसल बीएसएनएल ने 15 जून से नेशनल रोमिंग खत्‍म करने का ऐलान किया है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 15 जून से देशभर में बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग का ऐलान किया। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरकार के एक साल के काम के बारे में जानकारी देते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने बताया कि 2004 में बीएसएनएल फायदे में था और 2014 में 7500 करोड़ रुपये के घाटे में। जम्मू कश्मीर में मोबाइल टावरों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टावरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को सुविधाएं देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
Copyright @ 2019.